कानपुर-
आईएमए कानपुर ब्रांच के तत्वाधान में आज मिडिया कर्मियों के लिए निशुल्क कैम्प लगाया गया जिसमे कई पत्रकारों और उनके परिजनों ने चेकअप कराया इस दौरान आने वाले सभी पत्रकारों और उनके परिजनों का निशल्क चेकअप करके सभी जांचें जो भी आईएमए द्वारा अधिकृत की गई थी निशुल्क कराई गई पत्रकारों व उनके परिजनों ने बढ़ चढ़कर अपने हेल्थ चेकअप को करा कर आईएमए के प्रयास में सहभागिता का परिचय दिया इस अवसर पर आईएमए के पदाधिकारी डा. गौरव दुबे ,डा. अर्चना भदौरिया ,डा.बिजेंद्र शुक्ला,डा.रीता मित्तल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।