कानपुर। सीए के पक्ष में भाजपा द्वारा शुरू किए गए जन जागरण अभियान के दूसरे चरण में पार्टी को भारी जन समर्थन मिल रहा है लोग भाजपा द्वारा जारी किए गए निशुल्क टोल फ्री नंबर पर निशुल्क कॉल देकर इस पर अपने समर्थन की मोहर लगा रहे हैं। भाजपाई भी इस मुद्दे पर लोगों द्वारा मिल रहे जबरदस्त सा जबरदस्त समर्थन से गदगद है। राववार का भा साउथ । रविवार को भी साउथ सिटी के कई इलाकों गोविंद नगर, बर्रा, छावनी, किदवई नगर में भाजपाइयों ने घर-घर कुडी खटखटा कर व शिविर लगाकर सीएए पर चर्चा की। लोगों ने भी इसे किसी धर्म, मजहब के खिलाफ नहीं बतायाभाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डा. बीना आर्या ने इस मौके पर कहा कि संसद द्वारा पारित किए गए कानून में किसी धर्म, मजहब को मानने वाले की नागरिकता नहीं जा रही। प्रधानमंत्री मोदी की बडती लोकप्रियता से घबराकर मुद्दा विहीन विपक्ष लोगों को इस मुद्दे पर भ्रमित कर देश में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहा है। विपक्ष लोगों के सामने सही बात नहीं रख रहा देश के प्रधानमंत्री व गहमंत्री अमित शाह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि इस कानून में केवल अफगानिस्तान, पाकिस्तान व बांग्लादेश में धार्मिक रूप से प्रताडति लोगों को नागरिकता देने का कानन है न कि किसी की नागरिकता छीनने का। शाहीन बाग सहित अन्य स्थानों पर सीएए के विरोध मे जारी धरने में भी कांग्रेस व अन्य घरनमियो कग्रेिस वे अन्य विपक्षी पार्टियों का हाथ सामने आया है।ईडी ने भी धरने के लिए की जा रही फंडिंग में विपक्षी पार्टियों की संलिप्तता पाई है ।अब विपक्ष की पोल देश की जनता के सामने खुल गई है। जनता जान गई है कि इन धरनो को कौन दल संचालित कर अपने कुत्सित इरादों को पूरा करने मे लगा है। सर्वश्री शिव करने मलगा हा सर्वत्री शिव शंकर सैनी,रघुराज सरन गुप्ता, प्रकाश वीर आर्य, अमित मल्होत्रा, राम मनोहर गुप्ता, मनोज पाल,धर्मेन्द्र राय,सरन तिवारी ,अचल गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, हरप्रीत सिंह, जसपाल भगत आदि ने विभिन्न बूथो पर पहुंचकर सीएए पर समर्थन जुटाया व लोगो मे फैली भ्रातियो का निराकरण किया। निराकरण किया"
सीएए की सच्चाई छुपाकर लोगों को भ्रमित कर रहा विपक्ष-डा.बीना आर्या